डोर टू डोर कचरा संग्रहण, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, एसटीपी प्लांट का किया अवलोकन
इंदौर:दिल्ली वेस्ट झोन म्युनिसिपल कॉपारेशन के अधिकारियों ने इंदौर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट देखा. डोर टू डोर कचरा संग्रहण, जीटीएस, देवगुराडिया टेऊचिंग ग्राउण्ड प्लांट, एसटीपी प्लांट, 56 दुकान, आईसीसीसी कमांड सेंटर का अवलोकन किया. कलेक्टर व निगमायुक्त ने शहर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी.
स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए विभिन्न प्रदेश व शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है. इसी क्रम में दिल्ली वेस्ट झोन म्युनिसिपल कॉपोरेशन एडिशनल कमिश्नर शिल्पा शिन्दे, डिप्टी कमिश्नर कुमार अभिषेक, नवीन अग्रवाल, एंजल भाटी, निधि मलिक, ईई आरके सिंग, एससी मीणा, प्रेमवीर सिंग, आरआर झा सहित 9 सदस्यीस दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया गया.
इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री अनुप गोयल, उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगजाप व अन्य उपस्थित थे. 9 सदस्यीय दल ने सिटी बस आफिस में कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर कलेक्टर व आयुक्त ने इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगताप व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
बायो गैसे प्लांट की जानकारी दी
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह एशिया को बड़ा बायोगैस सीएनजी प्लांट है. यहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण कर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है.