सिंगरौली: चितरंगी विकासखण्ड अंतर्गत बगदरा अभ्यारण्य क्षेत्र के समस्त राजस्व ग्रामीणों में भूमि खरीदी बिक्री पर लगायी गयी रोक को हटाने को लेकर राजस्व निरीक्षक मण्डल कोरावल क्षेत्र के समस्त सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम विकास सिंह को सौंपा है।सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि राजस्व निरीक्षक मण्डल कोरावल के किसान विगत कुछ माह से हम लोगों के क्षेत्र के समस्त ग्रामों कृषि प्रयोजन वाली भूमि जिसका हमें भू स्वामित्व अधिकार प्राप्त है। खरीदी, बिक्र्री, पंजीयन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस परिस्थिति में किसानों को दैनिक जीवन निर्वाह या अन्य किसी संकट कालीन परिस्थितियों में खरीदी बिक्री से प्राप्त राशि से जो कार्य संपन्न होते थे वे सभी बंद हो गये हैं।
इससे पूर्व शासन द्वारा ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था परन्तु अचानक इस प्रतिबंध से हम किसानों को प्रभारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आमजनों में काफी असंतोष व्याप्त हो रहा है। शासन द्वारा लगाये गये इस प्रतिबंध को शीघ्र वापस लिया जाय, यदि 7 दिवस के अंदर उक्त प्रतिबंध वापस नहीं लिया गया तो हम किसानगण इस आदेश को वापस लिये जाने हेतु क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। क्रमिक अनशन का आयोजन राजस्व निरीक्षक मण्डल कोरावल के मुख्य ग्राम बगदरा में आयोजित होगा। उक्त ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, पूर्व सांसद मानिक सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कौशल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस संकठा सिंह, जिला पंचायत सदस्य कमलेन्द्र प्रताप सिंह चंदेल, राजेश प्रताप सिंह, लालता सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, सुरेन्द्र सिंह, श्रीकांत मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसीजन व किसानगण मौजूद रहे।