राजधानी में 12 डेंगू, 4 चिकनगुनिया के नए मरीज मिले


जिला मलेरिया विभाग ने पुलिस लाइन में लगाया कैंप
नवभारत न्यूज
भोपाल, 6 सितंबर. राजधानी भोपाल में मच्छर जनित बीमारियां लागातार पैर पसार रहीं हैं. सोमवार को शहर में डेंगू के 12 नए मरीज मिले हैं,वहीं चिकनगुयिा के चार मरीजों की पुष्टि हुई है. भोपाल में अब तक डेंगू के 124 और चिकनगुनिया के 23 मरीज मिल चुके हैं. हालांकिराहत की बात यह है कि प्रदेश के दूसेर जिले जैसे जबलपुर, छिदवाड़ा से भोपाल में मरीजों की संख्या काफी कम है. इसकी सबसे बड़ी वजह जिला मलेरिया विभाग द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैंप लगा कर लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया रहै हैं. साथ ही दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा. जहां पानी जमा हो रहा है वहां पर गंबूसिया मछली छोड़ी जा रही है.
पुलिस वालों और उनके परिजनों की हुई जांच
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने बताया कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए हमारी टीम लगातार फील्ड पर डटी हुई है. हर दिन अलग-अलह क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं. डॉ. दुबे ने बताया कि कॉलोनियों, मुहल्लों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेजों में भी शिविर के माध्यम से छत्र-छात्राओं को जगरूक किया जा रहा है. सोमवार को पुलिस लाइन में कैंप लगा कर पुलिस वालों के साथ उनके परिवार वालों की भी जांच की गई और उन्हें मच्छरों से फैल रही बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए. डॉ दुबे ने बताया कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए इलाज से ज्यादा जरूरी जगरूकता है, क्योंकि अगल लोग जागरूक होगें तो उनके आस-पास मच्छर पनप ही नहीं पाएंगे.

नव भारत न्यूज

Next Post

चीन ने किया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह गाओफेन-502 का प्रक्षेपण

Tue Sep 7 , 2021
ताइयुआन 07 सितम्बर (वार्ता/शिन्हुआ) चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को नये पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘गाओफेन-502’ का प्रक्षेपण किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाओफेन-502 उपग्रह का प्रक्षेपण स्थानीय समयानुसार मंगलवार 11:01 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि उपग्रह को लाॅन्ग मार्च-4सी रॉकेट के […]

You May Like