विद्यालय का नाम शहीद गिरिजेश कुमार उद्दे रखा जाएगा
चरगांव में बीएसएफ के शहीद जवान के परिजनों से की मुलाकात, शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित
जबलपुर/मंडला :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चरगांव में बीएसएफ के शहीद जवान गिरजेश कुमार उद्दे के परिजनों से मुलाकात करने एवं शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद गिरिजेश कुमार उद्दे के नाम पर रखा जाएगा और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। उद्दे परिवार की परंपरा ही रही है सेना में भर्ती होकर भारत माता की सीमाओं की रक्षा करना। उद्दे परिवार देश के लिए लडऩे वाला परिवार है। इनके पिताजी और बाकी साथी भी फौज में रहे हैं। मैं शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ। गिरिजेश जी का परिवार अब हमारा परिवार है। इसका हम सदैव साथ निभाएंगे।
दीदी कैफै में ली चाय की चुस्की, खीर का स्वाद लिया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चरगांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के पश्चात समीप स्थित दीदी कैफे भी पहुंचे। स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मण्डला जिले से एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चिन्हित कोदो कुटकी की खीर का स्वाद लिया। चाय की चुस्की भी ली। उन्होंने ओम देवी महिला आजीविका स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा करते हुए कैफे के संचालन एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए शुभकामनाएं दी।
कोई भी पात्र गरीब परिवार वंचित ना रहे
शहीद जवान के परिवार से मुलाकात के पश्चात श्री चौहान चरगांव में मुख्यमंत्री जनसेवाआयोजित हुए शिविर पहुंचे उन्होंने शिविर में आये आवेदन एवं हितलाभों की जानकारी भी ली मुख्यमंत्री ने शिविर में खाद्य, उज्ज्वलायोजना, महिला बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग,सहकारिता विभाग, स्व सहायता समूह की दीदियों को हितलाभ वितरित किए। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हर पंचायतों में शिविर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्रामवासी इन शिविरों में जरूर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र गरीब वंचित न रहे।
भोपाल के लिये हुये रवाना
चरगांव से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान एयरपोर्ट डुमना से शाम 6.55 बजे विमान से भोपाल के लिये रवाना हुये। मुख्यमंत्री चौहान के भोपाल प्रस्थान के दौरान जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र जामदार, कमलेश अग्रवाल, जय सचदेवा सहित आई जी उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।