ग्वालियर :उपनगर मुरार में आज सुबह एक घर से दो दिन पुरानी तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है । प्रथम दृष्टया इसे हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है । लगताहै कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है । जानकारी के मुताबिक उपनगर मुरार के अल्पना टॉकीज इलाके में रहने वाले जगदीश पाल , उनकी पत्नी सरोज और गोद ली बच्ची कीर्ति ( 10 साल ) की लाश मिली है । लाश संभवतः दो दिन पुरानी है ।
बताया जाता है कि जब दो दिन तक उनके घर के दरवाजे बंद रहे तो पड़ोसियों को आशंका हुई । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची । दरवाजे तोड़कर अंदर पहुंची तो सब अंदर का दृश्य देख सन्न रह गए । जगदीश की लाश कमरे में जबकि उसकी पत्नी की लाश बेड और बेटी की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी । पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश को आखिरी बार शनिवार को देखा था ।