तीन लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी

ग्वालियर  :उपनगर मुरार में आज सुबह एक घर से दो दिन पुरानी तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है । प्रथम दृष्टया इसे हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है । लगताहै कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है । जानकारी के मुताबिक उपनगर मुरार के अल्पना टॉकीज इलाके में रहने वाले जगदीश पाल , उनकी पत्नी सरोज और गोद ली बच्ची कीर्ति ( 10 साल ) की लाश मिली है । लाश संभवतः दो दिन पुरानी है ।

बताया जाता है कि जब दो दिन तक उनके घर के दरवाजे बंद रहे तो पड़ोसियों को आशंका हुई । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची । दरवाजे तोड़कर अंदर पहुंची तो सब अंदर का दृश्य देख सन्न रह गए । जगदीश की लाश कमरे में जबकि उसकी पत्नी की लाश बेड और बेटी की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी । पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश को आखिरी बार शनिवार को देखा था ।

नव भारत न्यूज

Next Post

मुरैना में 7 सितम्बर को सभी राशन दुकानों पर मनाया जायेगा अन्नोत्सव

Tue Sep 7 , 2021
मुरैना: जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर 7 सितम्बर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत पात्रताधारी परिवार को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण बेग में किया जायेगा। इस उत्सव के दौरान उपस्थित नोडल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को […]

You May Like