इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

जकार्ता 24 सितंबर (वार्ता) इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आचेह में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। इस घटना में कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी। भूकंप को लेकर सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी मुसरियादी ए ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भूकंप जकार्ता के समय तड़के 3.52 बजे आया और इसका केंद्र मेउलाबोह शहर से 45 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में और समुद्र तल के नीचे 22 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप के झटके प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, लेकिन इससे कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ, जिसमें मेलेबोह शहर के सबसे कठिन क्षेत्रों और प्रांत के आचे सेलाटन (दक्षिण आचेह) और नागन राया जिले शामिल हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

पाकिस्तान में भोजन की कोई कमी नहीं: अधिकारी

Sat Sep 24 , 2022
इस्लामाबाद 24 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाढ़ प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र (एनएफआरसीसी) ने कहा है कि देश में भोजन की कोई कमी नहीं है क्योंकि देश में बुनियादी खाद्य वस्तुएं पर्याप्त हैं। एनएफआरसीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि रणनीतिक भंडार के साथ अगले छह महीनों के लिए […]

You May Like