कांग्रेस का मध्यप्रदेश में होने वाला है सूपड़ा साफ: यादव

भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और कांग्रेस हासिए पर पहुंच गयी है।

डॉ यादव ने यह बात यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह सहित रीवा, इंदौर और आगर मालवा के एक हजार से अधिक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कही।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष यहां अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक श्री शाह, हरई नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह व जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम, कटनी की समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनीता रंजन, इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी सहित आगर मालवा, रीवा, इंदौर के एक हजार से अधिक जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासकार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मुख्यमंत्री ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि आज पूरा देश मोदी मय हुआ है।
श्री मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में हमें प्रचंड बहुमत मिला था।
आज पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है।
पूरे प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक श्री शाह गौड़वाना समाज के प्रमुख व्यक्ति है जो कांग्रेस की कुनीतियों को छोडकर प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकास नीति के कारण हमारे परिवार में शामिल हुए है।

डॉ यादव ने कहा कि तीन पीढ़ियों से विधायक रहे श्री शाह के आने से छिंदवाड़ा निश्चित रूप से मोदी मय हुआ है।

उन्होंने कहा कि इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी ने युवा वर्ग में काफी काम किया है।

उन्होंने कहा कि आगर मालवा से बाबूलाल यादव सहित कई नेताओं ने सदस्यता ली है जिससे आगर के कई मतदान केन्द्रों में कांग्रेस जीरो हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि आगर मालवा, रीवा, इंदौर के सभी सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हैं।
हम सभी मिलकर श्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास पर खरे उतरेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों से आए कांग्रेस नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि छिंदवाडा जिले में तीन पीढ़ी से जनता की सेवा करने वाले कांग्रेस के विधायक श्री शाह के भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी एवं छिंदवाडा में जीत इतिहास बनायेंगे।

उज्जैन के कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी ने भी आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रति हर व्यक्ति का विश्वास बढ़ा है।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा एक परिवार है।
आप सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य बनकर हम सभी के साथ काम करेंगे।

यह अभियान देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने और मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर प्रधानमंत्री श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।

विधायक श्री शाह ने कहा कि वे कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार अमरवाडा से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकास कार्यों और योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अमरवाडा सहित छिंदवाडा का चहुंमुखी विकास करेंगे।
छिंदवाडा के पार्टी प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू को ऐतिहासिक मतों से विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

आगर मालवा के श्री बाबूलाल यादव ने कहा कि आगर मालवा में पार्टी प्रत्याशी को जिताकर अब तक का रिकार्ड तोडेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी, नरेन्द्र सलूजा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

पुतिन को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने से पहले सदस्य देशों को आम सहमति बनानी चाहिए: मैक्राें

Sat Mar 30 , 2024
पेरिस, (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नवंबर में ब्राजील में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित करने से पहले जी20 देशों को आम सहमति बनानी चाहिए। श्री मैक्रों ने ब्राजील की यात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, […]

You May Like