इसुजु मोटर्स इंडिया के 10 साल पूरे, चालू वित्त वर्ष में 25 हजार वाहन देने की तैयारी

पुणे  (वार्ता) जापान की इसुजु मोटर्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को देश में 10 वर्ष पूरे हो गए हैं।

कंपनी ने इस अवसर पर सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह वित्त वर्ष 2022-23 में 25000 वाहन ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

इसुजु मोर्ट्स इंडिया के प्रबंधन निदेशक वटारु नाकानो ने कहा,“कंपनी ने भारत में 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
इस दौरान कई चुनौतियां सामने आयी लेकिन हमने इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस, देश का पहला साहसिक उपयोगिता वाहन (एयूवी) के साथ भारत में एक नया स्थान बनाया है।”
उन्होंने कहा,“आत्मनिर्भर भारत पहल के हिस्से के रूप में हमारे मेड इन इंडिया उत्पादों को अब पड़ोसी और खाड़ी देशों में निर्यात किया जा रहा है।
इसुजु के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण है और वैश्विक स्तर पर इसुजु के लिए महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्रों में से एक के रूप में काम करेगा।
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस साल 25 हजार वाहन देने के लिए तैयार हैं।”

नव भारत न्यूज

Next Post

एसबीआई कार्ड ने की फेस्टिव ऑफ़रों की घोषणा

Tue Sep 27 , 2022
नयी दिल्ली,,(वार्ता) एसबीआई कार्ड ने त्योहारों के मद्देनजर अपने फेस्टिव ऑफ़रों की घोषणा की है जो 31 अक्टूबर जारी रहेंगे। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश भर के ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफ़र पेश किए गये हैं। देश के टियर 1, टियर 2 और टियर […]

You May Like