औद्योगिक केन्द्र के सहायक को रिश्वत लेते दबोचा

मुरैना:  लोकायुक्त पुलिस ने आज मुरैना के जिला व्यापारिक एवं औद्योगिक केन्द्र के एक कार्यालय सहायक ग्रेड 3 देवेन्द्र गुप्ता को 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये दबोचा है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार विनोद गुर्जर पुत्र रामवरण गुर्जर निवासी सेंथरा बढ़ई थाना अंबाह ने शिकायत की थी कि उसने दुग्ध डेयरी के पीएमईजीपी योजना के तहत ७ लाख रूपये का ऋण मंजूर कराने के लिये15 हजार रूपये देवेन्द्र गुप्ता ने मांगे थे।

आज इसी क्रम में जब विनोद गुर्जर ने 3 हजार रूपये देवेन्द्र गुप्ता को दिये तो औद्योगिक केन्द्र मुरैना के कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

कोल इंडिया ने राष्ट्रीय खेल विकास कोष को 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया

Wed Sep 8 , 2021
नयी दिल्ली,  (वार्ता) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन खेल विभाग के राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में मंगलवार को नई दिल्ली में कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत कोल इंडिया […]

You May Like