ग्वालियर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। ग्वालियर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पाँच वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। व्हीसी के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद पाण्डेय भी वर्चुअली शामिल हुए और वृद्धजनों से संवाद किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शतायु मतदाताओं का सम्मान किया।
ग्वालियर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम इच्छित गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने एनआईसी कक्ष में पाँच वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया। इसके साथ ही जिले में सभी 95 शतायु मतदाताओं का घर-घर जाकर अधिकारियों ने सम्मान किया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित दल द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं के निवास पर पहुँचकर उनका शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।