पुलिस ने 8 ईनामी स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

झाबुआ: नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अपने पदभार ग्रहण करने के पश्चात समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में स्थाई एवं फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जाकर लगातार इसकी मॉनिटंरिग की जा रही थी। उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा 1 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी सबीर पिता दिता डामोर 22 वर्ष,. नब्बु पिता बच्चु डामोर 25 वर्ष, शंकर पिता बच्चु डामोर 26 वर्ष, पिंटु पिता वागु डामोर 25 वर्ष, दिता पिता गवा डामोर 45 वर्ष, वागु पिता गवा डामोर 42 वर्ष, बच्चु पिता गवा डामोर 50 वर्ष, शंकरिया पिता बच्चु डामोर 30 वर्ष निवासीगण डाबतलाई थाना राणापुर को गिरफ्तार कर मान. प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय मंे पेश किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी रानापुर कैलाश चौहान, सउनि नरेन्द्र परमार, प्रआर. मनोज, आर. अजमेर, अनिल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

नव भारत न्यूज

Next Post

डेथ ब्रिज के गड्ढे याद दिलाने बैंड बाजों से यात्रा निकाली

Sun Oct 2 , 2022
खंडवा: शहर अव्यवस्थाओं की बाढ़ से घिर गया है। सड़कों के गड्ढे हों, इंदौर इच्छापुर का जानलेवा रास्ता या फिर डेथ ब्रिज का पर्याय बन चुका खंडवा का ओवरब्रिज हो। गड्ढे रूपी जख्म हमेशा हरे रहते हैं। प्रशासन,परिवहन,नगर निगम, रेलवे,ब्रिज कारपोरेशन व पीडब्ल्यूडी सब के सब ईश्वर के भरोसे रहते […]

You May Like