जबलपुर: चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बेनी सिंह पिपरिया में एक किशोरी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया किदेवी सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम बेनीसिंह पिपरिया ने सूचना दी कि उसकी बेटी कुमारी किरण सिंह 14 वर्ष कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करती थी लगभग 4 वर्ष पहले से बेटी किरण को चक्कर जेैसे आते हैं जब चक्कर आते तो जमीन पर बैठ जाती थी बेटी का देहाती इलाज करवा रहे थे।
लाभ नहंीं मिल रहा था। 1 अक्टूबर को किरण गांव में आरती में चली गयी थी हम सभी लो सो गये थे। सुबह उठे तो किरण नहीं दिखी जिसकी तलाश करते रहे। 2 अक्टूबर की शाम लगभग काशीराम ने घर की बाड़ी में बने कुआ मे पानी भरने गया देखा तो पानी में किरण का शव उतरा रहा था। बेटी की मौत कुए के पानी में डूबने से हुयी है।