सिंगरौली :म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने पत्र जारी कर नवगठित नगर परिषद् में चुनाव संपन्न होने के बाद अधिसूचना जारी होने के 15 दिवस के अंदर कलेक्टर द्वारा पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के लिए निर्देशित किया है।गौरतलब हो कि जिले में नवगठित नगर परिषद् बरगवां एवं सरई का चुनाव 27 सितम्बर को हुआ था और परिणाम 30 सितम्बर को घोषित किया गया था। जहां म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 45 के अधीन पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीर कलेक्टर द्वारा निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जायेगा।
जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये गये ऐसे अधिकारी द्वारा जो नगर पालिका परिषदें के मामले में डिप्टी कलेक्टर पद श्रेणी से निम्न पद श्रेणी का न हो तथा नगर परिषदें के मामले में तहसीलदार की पद श्रेणी से निम्र पद श्रेणी का न हो की जायेगी। जहां परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई की जावेगी। इस आदेश के बाद अब नवगठित दोनों परिषदें में चुनावी हलचलें तेज हो गयी हैं। हालांकि अभी तक प्रथम सम्मिलन आयोजित करने एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव कराने संबंधी आदेश कलेक्टर के द्वारा जारी नहीं किया गया है। संभवत: दशहरा पर्व के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव एवं प्रथम सम्मिलन आयोजित करने चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी जावेगी।