कार से ढुल रही थी 1.25 लाख की शराब

जबलपुर:ओमती पुलिस ने घंटाघर के पास दबिश देकर स्विफ्ट डिजायर कार में ले जा रही 156 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये की जप्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीएफ 0740 को घंटाघर के पास रोका गया।

चालक ने अपना नाम नीरज दुबे 45 वर्ष निवासी लालकुआं , ग्वारीघाट एवं उसके बगल में बैठे युवक ने अपना नाम मंजोत सिंह 19 वर्ष निवासी राधा स्वामी सतसंग मंदिर के पास हाथीताल कालोनी थाना गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर कार मेें 13 पेटियों में 156 बाटल अग्रेंजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की मिली। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि उन्हें उक्त शराब कहां से और कैसे मिली।

नव भारत न्यूज

Next Post

पाठक दंपत्ति ने कर रखी थी ऊपर स्तर तक सेटिंग

Wed Oct 5 , 2022
आयुष्मान योजना में 13 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा प्रकरण जबलपुर: सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल द्वारा वेगा होटल में आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारियों को फर्जी तरीके से भर्ती कर शासन को 13 करोड़ से अधिक की चपत लगाने के प्रकरण में जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा हैं वैसे-वैसे […]

You May Like