जबलपुर:ओमती पुलिस ने घंटाघर के पास दबिश देकर स्विफ्ट डिजायर कार में ले जा रही 156 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये की जप्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीएफ 0740 को घंटाघर के पास रोका गया।
चालक ने अपना नाम नीरज दुबे 45 वर्ष निवासी लालकुआं , ग्वारीघाट एवं उसके बगल में बैठे युवक ने अपना नाम मंजोत सिंह 19 वर्ष निवासी राधा स्वामी सतसंग मंदिर के पास हाथीताल कालोनी थाना गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर कार मेें 13 पेटियों में 156 बाटल अग्रेंजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की मिली। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि उन्हें उक्त शराब कहां से और कैसे मिली।