वार्ड क्र.40 ताली मोहल्ले का हाल, कचरे में पटी हैं नालियां
सिंगरौली : नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्र.40 ताली स्थित नाई बस्ती की नालियां काफी दिनों से कचरे से सराबोर हैं। कई महीने बीतने के बाद भी नालियों की साफ-सफाई न होने से स्थानीय रहवासियों में रोष व्याप्त है।दरअसल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र.40 ताली के नाई बस्ती की नालियां काफी दिनों से कचरे से पटी हुई हैं। वहीं खाली प्लाटों में भी कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई महीने बीतने के बाद भी नालियों की साफ-सफाई न होने से रहवासी भी ननि अमले को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मोहल्ले में गंदगी फैली होने से मच्छरों के प्रकोप व सुअरों के आतंक से रहवासी परेशानी हैं। कई बार रहवासियों ने साफ-सफाई को लेकर ननि अमले को अवगत भी कराया गया। लेकिन ननि का साफ-सफाई अमला लगातार लोगों की बातों को अनसुना करते हुए टाल मटोल कर रहा है। रहवासियों ने एक बार फिर निगम आयुक्त व सफाई नोडल अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नालियों की साफ-सफाई कराये जाने की मांग किया है।
करोड़ों खर्च, फिर भी रैकिंग में गिरावट
नगर निगम अमला साफ-सफाई को लेकर सालाना कई करोड़ रूपये खर्च कर रहा है। बावजूद इसके साफ-सफाई के मामले में रैकिंग में सुधार होने के बजाय वर्ष 2021-22 में काफी गिरावट हुई है। ननि सिंगरौली की रैंकिंग 16 वें स्थान से फिसलकर 34 वें स्थान पर पहुंच गया है। जिसको लेकर इन दिनों ननि के साफ-सफाई व स्वच्छ भारत अभियान के मामले में ननि के नोडल अधिकारी सवालों के घेरे में आ गये हैं। आरोप है कि ननि के अधिकारी केवल शहर के मुख्य मार्ग की साफ-सफाई कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास कर रहे हैं और उसमें अभी तक सफल भी हुए हैं। गली-मोहल्लों की नालियां कचरे से सराबोर हैं। कई जगह नालियां गायब हैं। बारिश का पानी घरों में लबालब भर जा रहा है। ये सुरते हाल ननि के गली-मोहल्लों की है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छता के मामले में कागजी घोड़ा दौड़ाकर स्वच्छ भारत अभियान के राशि की बंदरबांट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।