शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ फीसद उतरा

मुंबई 11 अक्टूबर (वार्ता) रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के गंभीर रूप लेने की आशंका से वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 843.79 अंक टूटकर 57147.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.45 अंक उतरकर 16983.55अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का असर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत गिरकर 24757.61 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत फिसलकर 28589.23 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में बिकवाली हुयी। इस दौरान धातु , पावर,, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और टेक जैसे समूहों में तेजी बिकवाली हुयी। बीएसई में कुल 3563 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2347 कंपनियों को नुकसान हुआ जबकि 1086 कंपनियां ही लाभ में रही। 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.26 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.64 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.23 प्रतिशत की गिरावट शामिल है।

नव भारत न्यूज

Next Post

एनएमडीसी ने रेलटेल के साथ डिजिटल समाधानों के लिए किया समझौता

Tue Oct 11 , 2022
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (वार्ता) खनन क्षेत्र की सरकारी कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने अपनी सूचना एवं संचार तथा डिजिटल प्लेटफार्म सुविधाओं को मजबूत बनाने लिए रेलवे के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय और खनन परिसरों-दोनों […]

You May Like