दो दुकानों से खाद्य सामग्रियों के लिये गये सेम्पल, राजस्व,ननि व खाद्य अमले की संयुक्त टीम ने की जांच
सिंगरौली : दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर खाद्य औषधि अधिकारी ओपी साहू के नेतृत्व में दो दुकानों में खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही सेम्पल लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेेजे जायेंगे।मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर खाद्य औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में राजस्व एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा बैढऩ स्थित दो दुकानों में पहुंचकर खाद्य सामग्रियों की जांच की गयी।
जिनमें विनायक स्वीट्स बैढऩ, ढोंटी एवं अन्नपूर्णा स्वीट्स टॉकीज चौक की दुकान से बूंदी, बेसन,लड्डू, खोवा, बर्फी, कृष्ण भोग, छेना चमचम, नारियल बर्फी के नमूने लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे। साथ ही दुकानदारों को खाद्य औषधि निरीक्षक ओपी साहू के द्वारा इस बात के निर्देश दिये गये हैं कि मिठाई के निर्माण में उच्च गुणवत्ता सामग्रियों का प्रयोग किया जाय एवं स्वयं के द्वारा निर्मित मिठाईयों को मार्केट में बेचा जाय।
इनके नेतृत्व में गठित की गयी टीम
कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मिलावट से मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए चार टीमें गठित किया है। जिनमें तहसील सिंगरौली नगर में रमेश कोल तहसीलदार, ओपी साहू खाद्य सुरक्षा अधिकारी, किशन प्रसाद पाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संतोष तिवारी स्वच्छता निरीक्षक ननि, जीतेन्द्र सिंह स्वच्छता निरीक्षक ननि दूसरी टीम में तहसील माड़ा के लिए प्रीति सिकरवार,माड़ा प्रभारी तहसीलदार शारदा प्रजापति, तहसील देवसर एवं सरई के लिए दिलीप सिंह प्रभारी तहसीलदार देवसर, जीतेन्द्र वर्मा तहसीलदार सरई, अम्ब्रीश देव बघेल सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं तहसील चितरंगी के लिए तहसीलदार सुरेश चन्द्र सिंह परते, राजेश कुमार सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चितरंगी को नियुक्त किया गया है।