रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाये 2500 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय रेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 28.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,582 करोड़ रुपये का कबाड़ बेचा।
रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-सिंतबर छमाही में 2,003 करोड़ रुपये के कबाड़ की बिक्री की थी।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 4,400 करोड़ रुपये के कबाड़ बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

रेलवे ने आलोच्य छमाही के लिए 1980 करोड़ रुपये के कबाड़ बेचने का लक्ष्य रखा था, जिसे पार करते हुए उसने 2,582 करोड़ रुपये के कबाड़ की बिक्री कर दी है।

बयान के अनुसार, रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर छमाही में लौह से संबंधित 3,93,421 टन कबाड़ बेचा जो एक वर्ष पूर्व समान अवधि में 3,60,732 टन था।
इस दौरान रेलवे ने 1751 वैगन, 1420 कोच और 97 इंजनों का निपटान किया जबकि उसने वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 1835 वैगन, 954 कोच और 77 इंजनों की बिक्री की थी।

भारतीय रेल ई-नीलामी के माध्यम से कबाड़ की बिक्री कर संसाधनों का पूरा उपयोग करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने उच्च शिक्षा विभाग की पहल

Mon Oct 17 , 2022
भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ अपने कौशल को निखारने और रोजगार को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने उच्च शिक्षा विभाग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और […]

You May Like