बालाघाट: प्रदेश सरकार में बनाये गये पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष के 8 सितंबर को प्रथम बालाघाट आगमन पर हुए स्वागत की भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरों ने एक, दो नही बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जेब पर हाथ साफ कर हजारो रुपए ले उड़े।
बताया जाता है कि कोसमी से शहर के बीच जेब कतरो ने अपने हाथों की सफाई से कई लोगो की जेबो से हजारो रुपये पर कर दिये। जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस में की गई है। पुलिस आयोग अध्यक्ष की स्वागत रैली में भीड़ का फायदा उठाकर घुसे जेब कतरो की पहचान के लिए सीसीटीव्ही की फुटेज तलाश कर रही है।
जेबकतरों का शिकार हुए पीड़ित ने अपने और अन्य लोगो के साथ हुई जेबकटने की घटना बयां करते हुए मामले की पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। हालांकि जेबकतरो ने नामचीन लोगो के ही जेबो पर हाथ साफ किया है। जिससे लगता है कि जेबकतरे को भान था कि इनके जेब ही रुपए से भरे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है l