आयोग अध्यक्ष के स्वागत में कटी समर्थकों की जेब, हजारो रुपए ले उड़े जेबकतरे

बालाघाट: प्रदेश सरकार में बनाये गये पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष के 8 सितंबर को प्रथम बालाघाट आगमन पर हुए स्वागत की भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरों ने एक, दो नही बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जेब पर हाथ साफ कर हजारो रुपए ले उड़े।

बताया जाता है कि कोसमी से शहर के बीच जेब कतरो ने अपने हाथों की सफाई से कई लोगो की जेबो से हजारो रुपये पर कर दिये। जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस में की गई है। पुलिस आयोग अध्यक्ष की स्वागत रैली में भीड़ का फायदा उठाकर घुसे जेब कतरो की पहचान के लिए सीसीटीव्ही की फुटेज तलाश कर रही है।

जेबकतरों का शिकार हुए पीड़ित ने अपने और अन्य लोगो के साथ हुई जेबकटने की घटना बयां करते हुए मामले की पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। हालांकि जेबकतरो ने नामचीन लोगो के ही जेबो पर हाथ साफ किया है। जिससे लगता है कि जेबकतरे को भान था कि इनके जेब ही रुपए से भरे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है l

नव भारत न्यूज

Next Post

एमपी ट्रांसको एसएलडीसी बना सायबर सिक्योरिटी

Thu Sep 9 , 2021
समूचे देश में लागू होगी मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा विकसित प्रणाली जबलपुर : मध्यप्रदेश राज्य लोड डिस्पैच सेंटर जबलपुर पावर सेक्टर में सायबर क्राइसिस प्रबंधन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने जानकारी देते हुये […]

You May Like