फोर्ड का भारत में वाहन विनिर्माण बंद

नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में हो रहे घाटे से परेशान होकर अपने परिचालन को पुनगर्ठित करने की योजना के तहत घरेलू बाजार में बिक्री के लिए देश में वाहन निर्माण तत्काल बंद करने की आज घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले 10 वर्षाें में दो अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हाे चुका है और वर्ष 2019 में 80 करोड़ डॉलर के गैर परिचालन वाले संपत्ति हटाई गई थी। इस पुनर्गठन योजना से भारत में एक टिकाउ लाभकारी बिजनेस तैयार करने में मदद मिलने की उम्मीद है। उसने कहा कि उसकी भारतीय इकाई फोर्ड इंडिया घरेलू बाजार में बिक्री के लिए वाहन निर्माण तत्काल बंद कर रही है। चालू वर्ष की चौथी तिमाही में गुजरात के सांणद स्थित वाहन असेंबली संयंत्र में निर्यात वाले वाहनों का विनिर्माण भी बंद हो जायेगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

जोकोविच सेमीफाइनल में, इतिहास रचने के करीब

Thu Sep 9 , 2021
न्यू यार्क, 09 सितंबर (वार्ता/शिन्हुआ) दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच यहां बुधवार रात को पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मैच में इटली के मातियो बेरेटिनी को हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने बेरेटिनी काे हराने […]

You May Like