मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कराया गृह प्रवेश
इंदौर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत दीवाली के उपहार के रूप में आज धनतेरस को 482 ग्रामीणों को पक्के आवास मिले. यह गृह प्रवेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअली उपस्थिति में हुआ. गृह प्रवेश का मुख्य कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया है। इसका सीधा प्रसारण इंदौर जिले के गाँव-गाँव में दिखाया गया.महू क्षेत्र के छापरिया में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी ने रंगवासा में लाभान्वित हितग्राहियों को विधिवत पूजन अर्चन कर गृह प्रवेश कराया.
छापरिया में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कविता पाटीदार, संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, रामकिशोर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सभी आवासहीनों का अपना पक्का मकान 2024 तक होगा. सुश्री ठाकुर ने बताया कि महू विधानसभा क्षेत्र में 234 आवासहीनों के लिये आवास स्वीकृत किये गये हैं. सुश्री ठाकुर ने छापरिया गाँव निवासी श्री नाथू तथा उनके परिजनों को गृह प्रवेश कराया.
8 हजार से अधिक मकान सौंपे
कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. आवासहीन परिवारों के लिये इस योजना के तहत लगातार पक्के आवास बन रहे है. जिले में अब तक 8 हजार से अधिक पक्के मकान बनाकर ग्रामीणों सौपे जा चुके है. वर्तमान में 4 हजार से अधिक और आवास निर्माण का लक्ष्य जिले को मिला हुआ है। इसमें से 509 आवास पूर्ण कर लिये गये है.