रीवा में भीषण सडक़ हादसे में 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 35 से अधिक घायल

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस, सोहागी पहाड़ में हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

रीवा: म.प्र के रीवा जिले के नेशनल हाइवे 30 पर शुक्रवार की रात सोहागी पहाड़ में भीषण सडक़ हादसा हुआ. बस और ट्रेलर ट्रक में हुई टक्कर से 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 35 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए. रात में ही रेस्क्यू आपरेशन कर पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और त्योंथर एवं संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिये भेजा. रात में ही कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसपी नवनीत भसीन घटना स्थल पर पहुंच गए थे और घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे. म.प्र सरकार की ओर से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मृतको के परिजनों को और घायलों को 10-10 हजार देने की घोषणा की गई है.

दीपावली के त्यौहार पर हैदराबाद से मजदूरों को लेकर यात्री बस क्रमांक यूपी 43 एपी 5068 गोरखपुर के लिये रवाना हुई थी. रात लगभग 11.30 बजे नेशनल हाइवे सोहागी पहाड़ पर उतरते समय ट्रेलर से अनियंत्रित बस टकरा गई. बस तेज गति में थी जिसके चलते आधा ट्रेलर बस के अन्दर घुस गया. जेसीबी मशीन और कटर से काट कर सभी को बाहर निकाला गया. मृतको में ज्यादातर यूपी के बताये जा रहे है, सभी मजदूर दीपावली मनाने के लिये अपने घर लौट रहे थे. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची, इस बीच स्थानीय लोगो ने बस में फसे लोगो को निकालना शुरू कर दिया.

अंधेरे के बीच पुलिस ने कटर और जेसीबी से बस का हिस्सा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला. हादसा इतना भीषण था कि आधाद दर्जन लोग बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फस गये थे, बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. इस सडक़ हादसे में 15 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. 14 शव त्योंथर अस्पताल में रखे गये है जबकि एक शव संजय गांधी अस्पताल में, 35 यात्री घालय हुए थे. जिन्हे त्योंथर एवं संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद 21 घायल यात्रियों को परिवहन विभाग ने बस से गोरखपुर के लिये रवाना किया. जबकि 10 को निजी वाहन से भेजा गया. अधिकांश घायलों की पहचान नही हो सकी है और उनके परिजन नही पहुंचे. एम्बुलेंस से मृतकों का शव प्रयागराज भेजा गया है.
60 सीटर थी बस
सोहागी पहाड़ में सडक़ हादसे का शिकार हुई बस 60 सीटर थी और आल इंडिया परमिट था. डबल डेकर वाली इस बस में क्षमता से ज्यादा यात्री भरे होने की जानकारी सामने आ रही है. कई जिलो से होकर बस गुजरी लेकिन किसी की नजर बस पर नही पड़ी. इस हादसे के बाद से बस चालक लापता बताया जा रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के बाद प्रशासन के द्वारा उनके घरों के लिये रवाना कर दिया गया था. साथ ही प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. सोहागी पुलिस हादसे की फिलहाल जांच कर रही है.
रात भर चला पुलिस का रेस्क्यू
शुक्रवार की देर रात हुए हादसे के बाद जैसे ही जानकारी पुलिस को हुई त्योंथर एसडीओपी सहित सोहागी एवं अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अंधेरे के बीच रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया. इस बीच हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर एवं एसपी भी मौके पर पहुंच गए. बस के केबिन के पास बैठे यात्री बुरी तरह से चिपक गये थे. एक-एक करके सभी को बाहर निकाला गया और घायलों को त्योंथर एवं संजय गांधी अस्पताल के लिये भेजा गया. बताया गया कि गिट्टी लोड़ ट्रेलर आगे चल रहा था और अचानक रफ्तार कर कम कर दी. जिससे पीछे से आ रही बस टकरा गई. कई घंटो तक रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
भीषण सडक़ हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया और सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और हादसे एवं रेस्क्यू के बारे में जानकारी दी. सीएम ने कहा कि घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के पार्थिक शरीर को ससम्मान प्रयागराज भेजने के निर्देश भी रीवा प्रशासन को दिये है. हृदय विदारक घटना में दिवांगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रूपये एवं घायलों को 10-10 हजार देने की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार ने की है.

नव भारत न्यूज

Next Post

ऊर्जाधानी में फिर से बढऩे लगा वायु प्रदूषण का स्तर

Sun Oct 23 , 2022
जिले का एक्यूआई वैल्यू प्रदेश में सबसे ज्यादा पहुंचा 248 के पार,प्रदूषण नियंत्रण अमला अंजान सिंगरौली :समूचे ऊर्जाधानी में इन दिनों फिर से वायु प्रदूषण बढऩे लगा है। हाल ही में प्रदेश से जारी एयर क्वालिटी इंडैक्स वैल्यू के मुताबिक सिंगरौली जिला प्रदेश का सबसे प्रदूषित जिला है। जिले की […]

You May Like