भारत पेट्रोलियम डिपो में टैंकर में आग लगने की घटना, एक और घायल की मौत

भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लगने की घटना में देर रात एक और घायल की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या दो हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी अस्पताल में इलाजरत शानू ने कल देर रात अंतिम सांस ली। इसके पहले ही सलमान नाम के व्यक्ति की मृत्यु हुयी थी। इस हादसे में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को डिपो में एक टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लग गयी थी। इस वजह से वहां मौजूद सात व्यक्ति झुलस गए थे। इनमें कर्मचारी, टैंकर चालक और परिचालक शामिल थे। सभी घायलों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से शानू और सलमान की ही हालत गंभीर थी। फिलिंग प्वाइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय अचानक विस्फोट होने के कारण आग लगी थी। गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

नव भारत न्यूज

Next Post

ट्रेडिशनल अवतार में नजर आयी उर्वशी रौतेला

Tue Oct 25 , 2022
मुंबई, 25 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले उर्वशी छुट्टियां मनाने […]

You May Like