आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत के बाद जयस संगठन ने किया शाहगंज थाने का घेराव
सीहोर/ शाहगंज 09 सितंबर नवभारत न्यूज. उपतहसील शाहगंज के करीबी ग्राम मछवाई मैं धान रोपने आए बैतूल जिले के आदिवासी मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में आदिवासी संगठन जयस ने शाहगंज में थाने का घेराव किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जगह-जगह बैरीकेटस लगाए थे, लेकिन वह आक्रोशित आदिवासियों को रोकने में नाकाम रहे. नगर में दिन भर हंगामेदार हालाते बने रहे तो प्रशासन के अधिकारी भी देर रात तक थाने में डटे रहे.
बताया जाता है कि 1 माह पूर्व बैतूल के आदिवासी समुदाय के लोग ग्राम मछवाई में मजदूरी करने आए थे जहां वे धान की रोपाई का काम कर रहे थे इसी दौरान एक मजदूर विनोद उइके आ. रामसिंह उइके की असामान्य मृत्यु हो गई गई थी. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सर्पदंश से मौत बताया था, लेकिन बाद में स्थानीय स्तर पर बैतूल में मौत को संदिग्ध बता कर परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी. इसी मुद्दे को लेकर आदिवासी संगठन जयस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में आदिवासियों के साथ एकत्रित होकर गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर कराने पहुंचे थे.
रोकने के किए थे तमाम इंतजाम
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन द्वारा गुरुवार को शाहगंज थाने का घेराव किए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बुधवार की रात को ही जिला मुख्यालय से काफी पुलिस बल वज्र वाहन के साथ शाहगंज पहुंचाया जा चुका था तो आसपास के थाना क्षेत्रों का भी बल शाहगंज में तैनात किया गया था. इतना ही नहीं आदिवासियों को शाहगंज आने से रोकने के लिए बुधनी से शाहगंज प्रवेश मार्ग, बांद्राभान, शाहगंज मंडी के समीप और थाने के नजदीके पुलिस ने बैरीकेट्स लगाए थे, लेकिन आक्रोशित आदिवासियों की भीड़ के आगे पुलिस के तमाम इंतजाम बौने साबित हुए. उन्होंने एक- एक कर बैरीकेटस धराशायी कर दिए. इस बीच संगठन के पदाधिकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हो गई.
छेड़छाड़ की बात भी आई सामने
गुरुवार को शाहगंज थाने का घेराव करने पहुंचे जयस संगठन का आरोप है कि आदिवासी युवक की मृत्यु असामान्य थी. इससे पूर्व मृतक के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी. युवक ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस द्वारा आरोपियों को सरंक्षण देने और पीडि़त युवक व परिवार वालों को धमकाने का आरोप लगाते हुए जयस ने शाहगंज थाना घेराव का आव्हान किया था.
मार्गों पर लगी वाहनों की कतारें
आदिवसियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. इसके बाद भी वह आदिवासियों को शाहगंज में घुसने से नहीं रोक सके. इस प्रदर्शन के चलते भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल एवं छिंदवाड़ा मार्ग का यातायात लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा. मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी देखी गई
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
ग्राम मछवाई में 14 जुलाई को हुई विनोद की हत्या व नाबालिगों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शाहगंज थाने का घेराव व जमकर नारेबाजी करने वाले जयस संगठन ने आरोपियों पर 302, 376 का मामला दर्ज करने व पीडि़त की पत्नी को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता सहित नौकरी मांग की. सैकड़ों आदिवासियों के प्रदर्शन को लेकर दिन भर नगर के माहौल में गहमा- गहमी बनी रही. सूत्रों की मानें तो मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं एसपी के अलावा जिले के आला अधिकारी मौके पर डटे हैं, वहीं समाचार लिखे जाने तक थाने के सामने आदिवासियों के भी मौजूद रहने की खबर है.