चढ़ा दिया गलत ब्लड ग्रुप का खून, मरीज की किडनी हुई खराब

गैलेक्सी अस्पताल का कारनामा, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

जबलपुर:शहर के निजी अस्पतालों में लूट-खसोट के साथ लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों से पैसे ऐंठने के चक्कर में निजी अस्पतालों ने मानवता को भी ताक पर रख दिया है। चिकित्सकों की लापरवाही अब जानलेवा साबित होने लगी है। ताजा मामला उखरी रोड पर स्थित गैलेक्सी अस्पताल का प्रकाश में आया है जहां एक मरीज को इलाज के दौरान गलत ग्रुप का खून चढ़ा देने से उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। मामले की शिकायत कलेक्टर इलैयाराजा टी से की गई है। कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दे दिए है।
क्या है मामला
नरसिंहपुर निवासी दिनेश कौरव के मुताबिक गत दिवस उसकी पत्नी अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए शहर के गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मरीज को एबी पॉजिटिव खून चढ़ाया गया। इसके बाद मरीज को तेज दर्द उठने लगा इसके बाद दर्द का इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद दिनेश पत्नी को घर लेकर आ गया। जिसके बाद महिला को पेशाब करने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद दिनेश ने एक अन्य अस्पताल में जाकर जांच कराई जिसके बाद चिकित्सक की सलाह पर मरीज को नागपुर रेफर किया गया।
नागपुर में लापरवाही हुई उजागर
दिनेश के मुताबिक जब नागपुर के एक अस्पताल में पत्नी को उपचार के लिए लेकर पहुंचा तो वहां जांच हुई। इसके बाद चिकित्सक ने ओ पॉजिटिव खून चढ़ाया जिसे देखकर दिनेश के होश उड़ गए। उसने चिकित्सक को बताया कि जबलपुर में पत्नी को एबी पॉजिटिव खून चढ़ाया गया था जिस पर चिकित्सक ने बताया कि वहां मरीज को गलत खून चढ़ा दिया गया है जिसके चलते दोनों किडनी खराब हो गई है।
3 दिन में जांच के निर्देश
पीडि़त महिला के पति ने अब कलेक्टर इलैयाराजा से न्याय की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा को तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। कलेक्टर इलैयाराजा का कहना है कि मामला गंभीर है जांच के निर्देश दे दिए गए है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

देश में महिला समानता की आवाज मजबूत हुई: मंत्री यशोधरा

Sat Oct 29 , 2022
महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को पुरूष टीम के बराबर वेतन देने का फैसला सराहनीय बताया जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के बाद देश मेंं महिला समानता की आवाज मजबूत हुई है। अब महिला और पुरूष खिलाडिय़ों में समांतर भाव देखने को मिलने लगा है। देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट […]

You May Like