भिंड में हादसे में युवक की मौत के बाद हाइवे जाम करने का प्रयास, अस्पताल में भी हंगामा

भिंड: ग्वालियर रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत के बाद परिजन ने हाइवे जाम करने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह समझाकर रास्ता खुलवाया। इसके बाद गाेहद अस्पताल में भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा कर दिया। बरोही थाना अंतर्गत आने वाले चकरपुरा निवासी छोटू उर्फ रोमेश (22) पुत्र राजाराम जाटव अपनी ससुराल से पत्नी राधा और साला शिवांश (8) पुत्र होतम सिंह को लेकर बाइक क्रमांक एमपी 30 एमवी 7245 से वापस घर आ रहे थे। गिल ढाबा के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक डीएल 8सी एएच 1147 के ड्रायवर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी राधा और शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजन ने गुरीखा पर ट्रैफिक जाम करने का प्रयास किया। गोहद चौराहा टीआई रविंद्र शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह से परिजन को समझाकर हटाया। इसके बाद सभी लोग गोहद अस्पताल पहुंच गए। जहां भीम आर्मी के लोग भी आ गए। उन्होंने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, गोहद टीआई राजेश सातनकर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। साथ ही मृतक के परिजन को पंचायत की ओर से कुछ आर्थिक सहायता मिल जाएगी। सरकारी नौकरी का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा ओर जो भी सहायता हो सकती होगी, वह दी जाएगी। तब काफी देर बाद वे माने। वहीं पीएम के पश्चात गोहद चौराहा पुलिस ने मृतक के शव को उसके गांव पहुंचाया।

नव भारत न्यूज

Next Post

जयारोग्य अस्पताल के वार्ड फुल, सर्दी के मौसम में खुले में इलाज कराने को विवश लोग

Thu Nov 3 , 2022
ग्वालियर: शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शासन-प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहा हो पर हकीकत कुछ और है और अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण मरीजों को वार्ड में जगह नहीं मिल रही। […]

You May Like