ग्वालियर: ग्वालियर जिले में महज 13 दिन में लापरवाही से लेकर अवैध उगाही करने के मामले में घिरे 1 डीएसपी, 2 टीआई रैंक के पुलिस अधिकारी और 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस महकमे में तो खलबली मच गई है, लेकिन आम जनता की पीड़ा अब सामने आ रही है। इंटरनेट मीडिया से लेकर चौराहों पर खाकी को बदनाम करने वाले इन अधिकारी और पुलिसकर्मियों की चर्चा है, लोगों के जुबान पर एक ही बात आ रही है- यह शहर के हर थाने में चल रहा है। लोगों की इस पीड़ा से अंदाजा लगाया जा सकता है, किस तरह लापरवाही और अवैध उगाही ग्वालियर पुलिस को बदनाम कर रहे हैं।
पड़ताल की तो सामने आया- विवादित जमीनों और रेत से अवैध वसूली ने खाकी को सबसे ज्यादा बदनाम कर दिया है। शहर के मुहानों पर स्थित थानों में जमकर विवादित जमीनों में पड़कर बड़े पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक खेल कर रहे हैं। कुछ ऐसे पीड़िताें ने बताया कि किस तरह उनकी जमीन के विवाद में पुलिस अधिकारी शामिल हुए, फिर उन्हें सस्ते दाम पर जमीन बेचने तक को मजबूर कर दिया। ऐसे मामलों में कुछ लोग कोर्ट में तो कुछ लोग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं जिनकी जांच चल रही है।