“भिंड के एडीएम बदले:जेपी सैयाम होंगे नए एडीएम, फुलपागरे को भिंड से हरदा भेजा

भिंड: एडीएम प्रवीण फुलपगारे का तबादला हो गया है। उन्हें भिंड से हरदा भेजा गया है। प्रशासनिक अफसरों के स्थानांतरण सूची बीती को जारी हुई। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के एडीएम के तबादले किए है। जिनमें भिंड के एडीएम प्रवीण फुलपगारे को भिंड से हरदा भेजा गया है। अब भिंड के नए एडीएम जेपी सैयाम होंगे।

दोनों जिलों के एडीएम की सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अदला-बदली की गई है। दोनों ही अफसर लंबे समय से अपने अपने जिलों में जमें हुए थे। दोनों जिले के अफसरों के एडीएम बदले जाने के बाद प्रशासनिक अफसरों में तबादला सूची की चर्चा रही। जानकारों के मुताबिक जल्द अन्य अफसरों की सूची आएगी। जल्द और भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अतिथि विद्वानों का अनोखा विरोध, किसी ने नहीं सुनी तो मंदिर तक निकाली दंडवत रैली

Mon Nov 7 , 2022
ग्वालियर: नियमितीकरण को लेकर अतिथि विद्वानों के आंदोलन के नौवे दिन प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताया। अतिथि विद्वानों ने सड़क पर दंडवत रैली निकाली। वह धरना स्थल फूलबाग से दंडवत होते हुए स्टेशन के पास हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां मंत्री-विधायक व सरकार को उनके मामले में निर्णय […]

You May Like