भिंड: एडीएम प्रवीण फुलपगारे का तबादला हो गया है। उन्हें भिंड से हरदा भेजा गया है। प्रशासनिक अफसरों के स्थानांतरण सूची बीती को जारी हुई। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के एडीएम के तबादले किए है। जिनमें भिंड के एडीएम प्रवीण फुलपगारे को भिंड से हरदा भेजा गया है। अब भिंड के नए एडीएम जेपी सैयाम होंगे।
दोनों जिलों के एडीएम की सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अदला-बदली की गई है। दोनों ही अफसर लंबे समय से अपने अपने जिलों में जमें हुए थे। दोनों जिले के अफसरों के एडीएम बदले जाने के बाद प्रशासनिक अफसरों में तबादला सूची की चर्चा रही। जानकारों के मुताबिक जल्द अन्य अफसरों की सूची आएगी। जल्द और भी बदलाव देखने को मिल सकता है।