समाज के चुने हुए प्रतिनिधि दलों के गुलाम:ललित

पिछड़ा वर्ग महासभा प्रदेश के 13 जिलों में खड़ा करेंगे जमीनी संगठन
सतना:अखिल भारतीय ओबीसी महासभा/ओबीसी एसटी एससी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बर्ताव के प्रति असन्तोष व्यक्त करते हुए खुले तौर पर कहा कि वो सभी राजनैतिक दल के गुलाम है, समाज के हितों के संरक्षण के प्रति उनके अंदर कोई रुचि नही है. ऐसे लोगो को आने वाले दिनों में समाज खुद आइना दिखाएगा।सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव जिला पंचायत सदस्य सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिनों के जिले के प्रवास पर आए हैं.

इस दौरान उन्होंने जिले संगठन का जिले में चल रहे संगठनात्मक गतिविधियों का मौके पर जाकर जायजा लिया है।उन्होंने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों का चयन संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए किया गया है,जिसमे विंध्य के तीन जिले रीवा,सतना और सीधी शामिल हैं. नए कार्यक्रम के तहत जिले के पंचायत स्तर पर 40 सदस्यों की टीम तैयार की जा रही है, जो समाज हित के कामो को आगे बढ़ाएगी. श्री सिंह ने यह भी बताया कि टीम के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाएगी.निष्क्रिय सदस्यों को तत्काल टीम से अलग कर दिया जाएगा.चर्चा के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने एक प्रश्न के उत्तर में यह स्वीकार किया कि देश मे आजादी के बाद से पिछडो की उपेक्षा की जा रही है. बहुसंख्यक आबादी होने के बाद भी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने शासकीय सेवाओं से लेकर राजनीति समेत सभी क्षेत्रों में आधे से अधिक आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि समाज के सहयोग से चुनाव जीतने के बाद उनके हितों के संरक्षण के मामले में पूरी तरह मौन रहते हैं।वे सभी अपने दलों के गुलाम हो चुके हैं. इसीलिए समाज को उसका अधिकार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने संसद से लेकर निचले स्तर पर निर्वाचित सभी संस्थाओं में पचास प्रतिशत से अधिक आरक्षण पर जोर देते हुए खुले तौर पर कहा कि अब किसी दल पर विश्वास के वजाए संगठन स्वयं पहल कर नेतृत्व पैदा करेगा.चर्चा के दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र साहू जिलाध्यक्ष बिक्रम सिहं मौजूद रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

चोरी की नियत से घर के अन्दर बुजुर्ग महिला की हत्या 

Tue Nov 8 , 2022
रीवा: बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मुडियारी गांव में एक बुजुर्ग महिला की अंधी हत्या का मामला सामने आया है. बीती रात वृद्धा घर के अंदर अकेले सो रही थी. जहां आधी रात अज्ञात बदमाश चोरी की नियत से अंदर घुसे. इसी बीच नींद खुल गई. ऐसे में डर कर बदमाश वृद्धा […]

You May Like