लिखित में आश्वासन के बाद जूडा की हड़ताल समाप्त

सभी कार्रवाई वापस लेने का डीन ने किया वादा
नवभारत न्यूज
भोपाल, 10 सितंबर. राजधानी के जीएमसी में तीन दिन तक चली जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार दोपहर बाद खत्म हो गई.गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन और कॉलेज काउंसिल से हुई बातचीत के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है. कॉलेज मैनेजमेंट ने सभी कार्रवाई वापस लेने का वादा कि या है. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने का फैसला ले लिया. बतादें कि तीन दिन तक चली जूडा की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी, अब एक बार फिर से उन्हें राहत मिलेगी.
लंबी बातचीत के बाद हड़ताल खत्म की
भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक ने बताया कि डीन और कॉलेज काउंसिल की मीटिंग में लंबी बातचीत के बाद हमें लिखित में दिया गया है कि कॉलेज काउंसिल हमारी संस्था के तीन पदाधिकारियों के विरुद्ध लिए गए एक्शन और उनके एडिशनल रजिस्ट्रेशन को होल्ड पर रखने को खारिज करते हुए मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में रिकमेंडेशन भेजेंगी. साथ ही हड़ताल के दौरान लिए गए सारे एक्शन वापस लेंगे और आगे कोई भी एक्शन हड़ताल की वजह से नहीं लिए जाएंगे. वहीं, हड़ताल अवधि को लीव की तरह माना जाएगा. इसके बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है.
तीसरे दिन भी नारेबाजी की
इससे पहले जूनियर डॉक्टरों ने सरकार जुलाई महीने में जूडा की हड़ताल में शामिल डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन होल्ड करने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी थी. बुधवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की शव यात्रा भी निकाली गई थी तो कैंडिल जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया था. हड़ताल के बीच गुरुवार को जीएमसी मैनेजमेंट ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के 22 पदाधिकारियों को हॉस्टल खाली करने के नोटिस जारी कर दिए. वहीं एस्मा के तहत एफ आईआर कराने की चेतावनी भी दी थी. ताकि हड़ताल खत्म कर दी जाएए लेकिन शुक्रवार दोपहर तक जूनियर डॉक्टर डटे रहे. पुलिस की मौजूदगी में काफ ी देर तक नारेबाजी भी की गई, लेकिन दोपहर बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी गई.

नव भारत न्यूज

Next Post

चार हजार किमी की साईकिल यात्रा करते हुए मेघुल झाबुआ

Sat Sep 11 , 2021
झाबुआ: मप्र के हौशंगाबाद जिले के ग्राम बनखेड़ी में सरस्वती हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ मेघुल लखानी ने विगत 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस से साईकिल यात्रा आरंभ की है। जिसमें वे अब तक 4 हजार किमी से ज्यादा का सफर तय करते हुए 9 सितंबर को […]

You May Like