पार्टी ने लगाया कांग्रेस व भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप
ग्वालियर: आम आदमी पार्टी बकाया जलकर माफ न करने पर सात दिन बाद निगम परिषद का घेराव करेगी। पार्टी की महापौर प्रत्याशी रुचिराय गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता एड., यूथ विंग प्रभारी हिमांशु चौहान व प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि निगम में कांग्रेस की महापौर व भाजपा के सभापति हैं। दोनों ही पार्टियां अपने वादे नहीं निभा रही हैं।
आप का जनसंपर्क जारी: आम आदमी पार्टी के दक्षिण विधानसभा प्रभारी करण सिंह के नेतृत्व एवं बांके बिहारी जोशी संभागीय उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में में दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 48 हैदरगंज, हेम सिंह की पैरेड क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान कहा गया कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा आम जनता को सस्ती और बेहतर शिक्षा,और स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है, साथ-साथ आम जनता से मध्य प्रदेश सरकार को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ देने के लिए समर्थन मांगा और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा।
एडवोकेट बांके बिहारी जोशी ने बताया कि दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 48 मैं जनसंपर्क के दौरान जनता ने सड़क पर गड्ढे ,सीवर और गंदे पानी की शिकायतें की जिस पर तुरंत संबंधित अधिकारी से बात की। अधिकारियों ने समस्या को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। आज के जनसंपर्क में जिला सचिव आशीष राय ग्वालियर विधानसभा प्रभारी सतीश राय, एडवोकेट वीरेंद्र सिसोदिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र भास्कर, गुलशन कुशवाह, वरिष्ठ कार्यकर्ता आरके जैन जितेंद्र तोमर, डॉक्टर जे एस रावत अजय किरार सपन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।