भारत जोडो यात्रा को लेकर 12 नवंबर को कमलनाथ का बुरहानपुर दौरा

बुरहानपुर : 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ग्राम बोदरली पहुंचकर मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी ,इसके चलते जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अजय रघुवंशी एवं उनकी पूरी टीम स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है बुरहानपुर में राहुल गांधी का ऐतिहासिक स्वागत हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी प्रमुख रूप से संमन्वय के साथ लगे हुवें है तथा अन्य गुटों के नेताओं ने भी जिम्मेदारियां संभाल रखी है महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे ग्राम बोदरली से यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी इसको लेकर प्रदेश भर के कांग्रेस के बड़े नेता 19 नवंबर तक बुरहानपुर पहुंचने की संभावनाएं हैं तथा कांग्रेस के वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं के रुकने के लिए शहर भर के होटल लॉज और समाज की वाडीयों के बुक होने का सिलसिला जारी है ।

20 नवंबर के यात्रा आगमन की तैयारियों को देखने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 12 नवंबर को बुरहानपुर आने वाले हैं प्रदेश स्तर पर गुटों में बटी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की नजरों में अपने कद बडाने के लिये सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार में लगे हैं ,यात्रा के प्रदेश समन्वयक श्री अग्रवाल पुर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ,पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पीसी शर्मा सहित दर्जन भर नेता अब तक बुरहानपुर पहुंचकर यात्रा के स्वागत तैयारियों पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर इसे सफल बनाने की अपील कर चुके हैं । वहीं जहां कांग्रेस के स्वागत में जमीनी स्तर पर मेहनत हो रही है वही यात्रा के पूरे रास्ते ग्राम बोदरली से ट्रांसपोर्ट नगर तक के पूरे मार्ग पर होर्डिंग लगाने के लिए खींचतान भी चल रही है राहुल गांधी अपनी यात्रा विश्राम के बाद 22 नवंबर को प्रात: यात्रा प्रारंभ कर ट्रांसपोर्ट नगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसे लेकर भी जिला कांग्रेस कमेटी के अजय रघुवंशी व्यवस्थाओं में जुटे हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जिले में कांग्रेस के किस गुट के नंबर बढ़ेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

जेल रोड से हटाए बैनर और बोर्ड

Wed Nov 9 , 2022
यातायात पुलिस ने पैदल भ्रणण कर की कार्रवाई इंदौर: जेल रोड क्षेत्र में यातायात पुलिस की टीम ने पैदल भ्रमण कर कार्रवाई की और यातायात बाधित कर रहे फ्लेक्स, बोर्ड और वाहन हटवाए.उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त यातायात महेश चंद जैन ने यातायात पुलिस के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं क्यूआरटी […]

You May Like