मस्क ने बेचे टेस्ला के करीब चार अरब डॉलर के शेयर

लॉस एंजेलिस, 09 नवंबर (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े धनाड्य एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के के 3.95 अरब डालर कीमत के 1.95 करोड़ और शेयर बेचे हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब एक पखवाड़ा पहले 44 अरब डालर से ट्विटर पर अपना अधिग्रहण कर चर्चा में आये मस्क की कंपनी टेस्ला इस साल की शुरूआत से ही संकट में दिखने लगी थी।
इस साल की शुरुआत से टेस्ला के शेयर की कीमत में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

रिपोर्ट के अनुसार पावर स्टीयरिंग की समस्या के कारण टेस्ला अमेरिका में बिक्री किये गये 40 हजार से अधिक वाहनों को बाजार से वापस ले रही है।
इलेक्ट्रिक कार निर्माता का कहना है कि वाहनों का पावर-स्टीयरिंग सिस्टम उबड़-खाबड़ सड़कों पर या गड्ढे से टकराने के बाद फेल हो सकता है।

इससे पहले अप्रैल में मस्क ने टेस्ला के 8.5 अरब डालर और अगस्त में सात अरब डालर के शेयर बेचे थे।
टेस्‍ला की शेयरों की बिक्री से मस्क की कुल संपत्ति भी 20 अरब डालर से नीचे आ गई है।
इसके पीछे ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने को जिम्मेदार माना जा रहा है, हालांकि वह अब भी दुनिया के सबसे धनवान शख्स बने हुए हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

माफियाओं को 'भारत जोड़ो यात्रा' में न जोड़े कांग्रेस : गृह मंत्री

Wed Nov 9 , 2022
भोपाल, 09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस को माफियाओं को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नहीं जोड़ना चाहिए। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की यात्रा में पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। ग्वालियर […]

You May Like