सिख समाजजनों ने खालसा कॉलेज में किया धरती का शुद्धीकरण

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सत्कार को लेकर दर्ज कराई आपत्ति

इंदौर: सिख समाजजनों ने खालसा कॉलेज में अरदास कर धरती का शुद्धीकरण किया. 84 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सत्कार को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त कार्रवाई की गई. कीर्तनकार कानपुरी जी ने भी नाराजगी जताई थी.श्री गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर खालसा कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 84 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी कॉग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बुलाकर उनका सत्कार किए जाने को लेकर सिख समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

समाज के लोग एकत्रित होकर खालसा कॉलेज पहुंचे और वहां पर अरदास कर वाहेगुरु से गुरु सिंह सभा के सदस्यों को सद्बुद्धि प्रदान करने की अरदास की. उसके पश्चात दूध एवं तखत श्री दरबार साहिब जी अमृतसर के सरोवर से लाए गए जल से धरती को पवित्र किया. इस अवसर पर ऋषि सिंह खनूजा, मनी भाटिया, हरप्रीत कौर लूथरा, गुरजीत कौर खनूजा, गुरवीन छाबड़ा, परमीत छाबड़ा, मनदीप सिंह छाबड़ा,प्रीतम सिंह लूथरा,सतनाम सिंह खनूजा,अजीत सिंह टुटेजा, एवं अन्य समाज जन उपस्थित रहे.

 

नव भारत न्यूज

Next Post

यू-ट्यूब देखकर किया इलाज, मौत

Thu Nov 10 , 2022
हाथ के दर्द से परेशान था युवक इंदौर: हाथ के दर्द का ईलाज यूट्यूब देखकर करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया और उसकी मौत हो गई. यूट्यूब पर बताए ईलाज के अनुसार उनसे जंगली लौकी का जूस पी लिया था. इसके बाद उसे उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे. उसे […]

You May Like