शहरी क्षेत्र का एमपीईबी अमला एक पखवाड़े से बकायादार उपभोक्ताओं से कर रहा था संपर्क
सिंगरौली : नेशनल लोक अदालत में एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ का लंबित एवं पूर्व लंबित बकाया बिलों का निराकरण हुआ है। करीब 429 प्रकरण डिस्पोज किये गये।तत्संबंध में एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के अनुसार आज शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निपटारा कराया गया। जिसके लिए पिछले 15 दिनों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विद्युत उपभोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा था। जिनके प्रकरण न्यायालय एवं विद्युत विभाग में लंबित थे।
परिणाम स्वरूप नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का निपटारा कराते हुए उनका राजीनामा कराया गया। इस दौरान लिटिगेशन के 74,प्री लिटिगेशन के 380 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिनमें बैढऩ शहरी क्षेत्र के कुल 98 प्रकरणों से 1611000 की रिक वरी की गयी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 331 प्रकरणों से 4540906 रूपये की रिकवरी की गयी। जिनमें माड़ा क्षेत्र के 16, रजमिलान के 66,परसौना के 39, सरई के 30, बरगवां के 49, चितरंगी के 61, देवसर के 53 एवं निवास के 17 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।