गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को रेडक्रॉस से 15-15 हजार रुपये की सहायता
कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों से की भेंट
जबलपुर। जबलपुर से शहडोल जा रही बस के मंगलवार की सुबह कटनी जिले के ग्राम पकरिया के पास अंतर्वेद की भटिया मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होने से जबलपुर जिले के ग्राम खुडावल निवासी आशु कोल की मृत्यु हो गई । मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला रेडक्रास सोसायटी से 25 हजार रुपये तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की संकटापन्न निधि से 15 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता भी प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुये 5 व्यक्तियों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 15-15 हजार रुपये की सहायता भी दी गई है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला अस्पताल पहुँचकर यहाँ उपचार के लिये भर्ती बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से भेंट की तथा उनकी कुशलक्षेम जानी । उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्त्य के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना भी मौजूद थीं ।सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में से 12 जिला चिकित्सालय में उपचाररत हैं । इनमें से छह को आईसीयू में , एक को सर्जिकल वार्ड में तथा पाँच घायलों को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती किया गया है । जबकि एक घायल सिविल अस्पताल सिहोरा में ही उपचाररत है ।