शेयर बाजार शिखर पर

मुंबई 16 नवंबर (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेनी रक्षा मिसाइल को पोलैंड में हुए विस्फोट का कारण बताये जाने के बाद वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयरटेल और एलटी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ शीर्ष पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 107.73 अंक मजबूत होकर 61980.72 अंक के शिखर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी महज 6.25 अंक बढ़कर 18409.65 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में हुई बिकवाली ने बाजार की तेजी की रफ्तार को धीमा कर दिया। मिडकैप 0.66 प्रतिशत टूटकर 25,328.88 अंक और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत उतरकर 28,958.87 अंक रहा गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2081 में बिकवाली जबकि 1436 में लिवाली हुई वहीं 122 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियां लाल जबकि शेष 21 हरे निशान पर रही।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 और नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के सहयोगी देशा को बताया कि पोलैंड में हुए विस्फोट का कारण यूक्रनी रक्षा मिसाइल है। इससे रूस के प्रति आशंका समाप्त हो गई। इस पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही। इससे जर्मनी का डैक्स 0.57, हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत गिर गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.21 और जापान के निक्केई में 0.14 प्रतिशत की बढ़त रही।
इसके बावजूद बीएसई के सात समूहों में हुई लिवाली से सेंसेक्स में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान एफएमसीजी 0.02, वित्तीय सेवाएं 0.12, इंडस्ट्रियल्स 0.37, आईटी 0.20, बैंकिंग 0.47, कैपिटल गुड्स 0.36 और टेक समूह में 0.30 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं, कमोडिटीज 1.08, यूटिलिटीज 1.40, धातु 1.49, पावर 1.27 और रियल्टी समूह 1.03 प्रतिशत गिर गए।

नव भारत न्यूज

Next Post

एचडीएफसी बैंक का इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक

Wed Nov 16 , 2022
नयी दिल्ली 16 नवंबर,(वार्ता) एचडीएफसी बैंक ने लोगों के बीच बैंकिंग की सुरक्षित आदतों को बढ़ावा देने और साईबर फ्रॉड हमलों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अनेक अभियान प्रस्तुत कर इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक मनाया। बैंक नागरिकों को डिजिटल विनिमय करते हुए सुरक्षित बैंकिंग की आदतों को अपनाने […]

You May Like