चोर से मिला पंद्रह लाख का माल व 85 कारतूस


ग्वालियर। चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे एक चोर को क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद कई चोरियों का खुलासा कर माल बरामद कर लिया है। अभी पकड़े गए चोर का एक साथी फरार है और पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
सीएसपी मुरार ऋषीकेश मीणा ने बताया कि मुरार, सिरोल व थाटीपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता व मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव को चोरों को पकडऩे के निर्देश दिए थे। जिस पर क्राइम ब्रांच व मुरार थाने टीम को लगाया। टीम को सूचना मिली थी कि चोरी में शामिल एक बदमाश बड़ागांव इलाके में है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम बड़ागांव पहुंची और एक संदेही को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ के बाद मुरार, थाटीपुर और सिरोल इलाके में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। साथ ही सिरोल इलाके में आर्मी जवान के यहां पर हुई चोरी का खुलासा भी हुआ है और जवान के घर से चोरी हुए 125 कारतूसों में से 85 कारतूस बरामद हुए है।
पता चला है कि पकड़ा गया चोर का एक साथी और है। इसका पता चलते ही पुलिस ने संदेही के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार मिला है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि एक चोर को क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोर से कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा

नव भारत न्यूज

Next Post

भिंड के ८७ युवा गुजरात में बनाएंगे महंगी कारें

Thu Nov 17 , 2022
भिंड। यहाँ के 87 युवा गुजरात पहुंचकर अर्टिगा और डिजायर कार को बनाने में योगदान देंगे। आईटीआई परिसर में आयोजित हुए रोजगार मेले के दौरान युवाओं का चयन कंपनी अधिकारियों और टीम द्वारा किया गया। जिन्हें अब गुजरात पहुंचकर अपना हुनर दिखाना होगा। शासकीय आईटीआई शिवपुरी में सुजुकी मोटर्स गुजरात […]

You May Like