नुसरत भरूचा ने छोरी 2 की शूटिंग शुरू की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने छोरी 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।

नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी को रिलीज हुए एक साल हो गये हैं।इस हॉरर फिल्म में नुसरत भरूचा के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।नुसरत भरूचा अब छोरी की सीक्वल ‘छोरी 2’ में काम कर रही हें।

नुसरत भरूचा ने बताया, “मैं 26 तारीख को ‘छोरी 2’ की शूटिंग शुरू कर रही हूं, यह हैरान करने वाला है क्योंकि छोरी पिछले साल सेम तारीख को रिलीज हुई थी।
मैंने अभी-अभी छोरी के लिए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड्स में पुरस्कार जीता है और हाल में अवॉर्ड सेरेमनी से वापस आई हूं।अब मैं सीधे छोरी 2 की शूटिंग में बिजी होने वाली हूं।मैं आपको यह बता भी नही सकती कि इसकी स्क्रिप्ट कितनी डरावनी है।मैं आज मुहूर्त शूट कर रही हूं।
हम छोरी के लिए मिले पुरस्कार का भी जश्न मना रहे हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

पवन सिंह की फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' का ट्रेलर रिलीज

Sun Nov 27 , 2022
मुंबई,  (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ का ट्रेलर एवेरेस्ट भोजपुरी चैनल के ऑफिसियल चैनल से रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत में पवन सिंह एक […]

You May Like