सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के एक हजार छात्रों ने लिया हिस्सा

भारत विकास परिषद् जिला इकाई बैढऩ,सिंगरौली ने किया आयोजन,प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा मेडल

सिंगरौली : आज भारत विकास परिषद जिला इकाई बैढऩ सिंगरौली द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का कई विद्यालयों में आयोजन किया गया।
भारत को जानों प्रतियोगिता के तहत सिंगरौली जिले के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में करीब 1000 छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। छात्र छात्राओं मे इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन कराए जाने को लेकर काफी उत्साह दिखा। आगे भी इसे बेहतर रुप में किये जाने की आवश्यकता है, ताकि छात्र-छात्रों को उभरने का मौका मिल सके। छात्रों ने भारत विकास पारिषद को धन्यवाद दिया।

संस्था के पदाधिकारियों ने सभी विद्यालय परिवार को सफल आयोजन कराए जाने को लेकर धन्यवाद और आभार प्रकट किया। आज हुए आयोजन में जो भी विद्यार्थी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहेंगे उन्हे भारत विकास परिषद संस्था के द्वारा मेडल शील्ड और प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। आज हुई परीक्षा में कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई थी जिनका चयन किया जाएगा। साथ ही चयनीय हुए छात्रों को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें वे शामिल हो सकेंगे।

भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ.ओपी राय, कोषाध्यक्ष रावेन्द्र विक्रम सिंह, एनवी सिंह, डॉ.सुशील सिंह चंदेल, मृत्युंजय सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, अमित राज, राजेन्द्र गोयल, राजीव लोचन श्रीवास्तव, राकेश गोयल, रामलगन विश्वकर्मा, साधुशरण, अजय त्रिपाठी, राजेन्द्र वर्मा, बृजेश शुक्ला, अनुराग भरतीया व अन्य लोग शामिल रहे। आज शनिवार को करीब 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें काइट्स राईज पब्लिक स्कूल बैढन, सरस्वती उमावि बिलौंजी व विन्ध्यनगर, शा.उत्कृष्ट विद्यालय बैढऩ, शा.कन्या विद्यालय बैढऩ, डीपीएस विन्ध्यनगर, डीपीएस निगाही, अमृत विद्यापीठ नवजीवन विहार, डीएव्ही निगाही, डीएव्ही दुद्धीचुआ इत्यादि विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

प्रवासी सम्मलेन के पूर्व सड़क निर्माण का रखें लक्ष्य

Sun Nov 27 , 2022
सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी की समिति की बेठक सम्पन्न इंदौर:जिले में आयुष्मान भारत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण क्षेत्रों आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लायी जायेगी. भंवरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर अण्डरपास तक की सड़क का निर्माण यथासंभव प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व […]

You May Like