डेंगू का डंक! अब तक 17, आगे और खतरा

मलेरिया विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहा जनजागरुकता अभियान, तीन नए मरीज मिले

सीहोर 12 सितंबर नवभारत न्यूज. हर साल की तरह इस बार भी डेंगू के डंक का कहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इस साल अब तक डेंगू के 17 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू की रफ्तार देखकर प्रतीत हो रहा है कि आगामी दिनों में यह संख्या बढ़कर लोगों की चिंता का कारण बन जाएगी.
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं. हर साल विभागीय स्तर पर डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के दावे किए जाते हैं तो इससे निपटने की तमाम तैयारियों के बारे में भी कह दिया जाता है, लेकिन हर बार डेंगू और मलेरिया अपनी प्रभावी उपस्थिति दिखाकर तमाम दावों की हवा निकाल देते हैं. हर साल की तरह डेंगू का कहर दिनोंदिन बढ़ रहा है.
कल मिले डेंगू के तीन नए मामले
मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लार्वा का सर्वे कराया जा रहा है. मानें तो सर्वे के दौरान लार्वा मिल रहा है. शनिवार को भी जिले में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं. रेहटी क्षेत्र के चकल्दी और इछावर में मिले तीन नए मामलोंं ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है. तीनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्तकता बरतते हुए लार्वा सर्वे कराया जा रहा है. इतना ही नहीं गांवों में प्रचार- प्रसार और जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मलेरिया विभाग द्वारा पम्पलेट बांटकर समझाईश दी जा रही है कि वह अपने घरों के पास पानी जमा नहीं होने दें. इसके अलावा बुखार आने पर तुरंत चिकित्सालय में पहुंचकर डाक्टर को दिखाएं और दवा गोली लें.
गनीमत है शहरी क्षेत्र में नहीं फैला
अब तक डेंगू के मिले ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. अगर शहरी क्षेत्र विशेषकर मुख्यालय पर डेंगू का प्रकोप बढ़ जाए तो हालात गंभीर हो जाएंगे, क्योंकि शहर में जगह- जगह बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है और इन पर मच्छरों की फौज मंडराती रहती है. बस स्टैंड स्थित बंद पड़े छविगृह के प्रांगण में तो कीचड़ का दरिया ही बना हुआ है. लंबे- चौड़े क्षेत्र में गंदे पानी का भराव होने की वजह से यहां सुबह और शाम के वक्त मच्छर इतने अधिक हो जाते हैं कि बाहर खड़े रहना भी मुमकिन नहीं.
मच्छरों के आगे दवा भी बेअसर
नगरपालिका द्वारा मच्छरों की संख्या को देखते हुए नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन इससे मच्छरों की फौज में किसी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है. या तो मच्छर इस दवा के आदी हो चुके हैं या फिर दवा का स्तर काफी घटिया हो गया है. दिन प्रतिदिन डेंगू का कहर और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तमाम तत्परता को धता बताते हुए डेंगू के आंकड़े ऊंचाईयों को छू रहे हैं. अगर आगे भी हालात ऐसे ही बने तो डेंगू के मामलों में जिला अव्वल आएगा.

नव भारत न्यूज

Next Post

सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार चोरी के आरोपी को पकड़ा

Mon Sep 13 , 2021
खंडवा:  चोरी के आरोपी को पकडऩे में पुलिस को मिली सफलता,आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मश्रूका बरामद किया। पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को फरार, घोषित इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस […]

You May Like