घर के बाहर रेत के ढेर में भारी तादाद में दबा विस्फोटक मिला, बम स्क्वॉड ने सुरक्षित ब्लास्ट किया

शिवपुरी: सिटी कोतवाली के पोहरी रोड सिंघनिवास गांव के समीप फ्लाईओवर ब्रिज की सर्विस लाइन के पास एक घर के बाहर रेत के ढेर में भारी तादाद में दबा विस्फोटक मिला।घर के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर की बम स्क्वॉड को इसकी सूचना दी, तब तक पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विस्फोटक सिरनाम सिंह राजावत के घर के बाहर लगे हुए रेत के ढेर में दबाकर रखा हुआ था।

सिरनाम सिंह के पुत्र दीपक राजावत ने बताया कि उसके घर में महामृत्युंजय का पाठ बैठा हुआ है। इसी पूजा पाठ के लिए वह बेलपत्र को तोड़ने गया हुआ था, जहां उसे अलग अलग रंगों के तीन प्रकार के तार दिखाई दिए जो उसके घर की ओर से आ रहे थे। दीपक राजावत ने बताया कि जब उसने तारों को घड़ी करना शुरू किया तो यह तार उसके घर के दरवाजे पर रखी रेत के ढेर में दबे हुए एक सीमेंट के टीले में लगे हुए दिखाई दिए। इस टीले में से तार लगे होने की सूचना उसने तत्काल परिजनों को दी।

परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत के ढेर में विस्फोटक दवा होने की आशंका जाहिर की। विस्फोटक होने की सूचना ग्वालियर के बम स्कॉट को दी गई। तब तक पुलिस ने पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया। ग्वालियर से बम स्क्वॉड की टीम शिवपुरी मौके पर पहुंची, जहां टीम के द्वारा बैटरी और अन्य उपकरणों की मदद से विस्फोटक में सुरक्षित ब्लास्ट कर दिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने कलेक्टर पहुँचे सहसारी, चौपाल लगाकर की ग्रामीणों से चर्चा

Thu Dec 1 , 2022
ग्वालियर: शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की हकीकत जानने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह घाटीगांव विकासखंड के ग्राम सहसारी पहुँचे। उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। उनके साथ […]

You May Like