जबलपुर: ठंड बढऩे के साथ ही आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) कैंपस और ईस्टेट एरिया से लेकर डुमना और सीओडी क्षेत्र में लगातार एक तेंदुआ फैमिला का मूवमेंट बना हुआ है। जिससे कर्मचारियों एवं आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने भी सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।विदित हो कि गत दिवस जीसएफ सेन्ट्रल स्कूल नंबर 1 के ग्राउंड पर दो शावकों के साथ नर-मादा तेंदुए घूमते नजर आए। उक्त ग्राउंड से पाटबाबा और डुमना से सीओडी का जंगल तेंदुए के लिए पुराना कॉरिडोर है, इसलिए सालों से यहां तेंदुए मूवमेंट करते देखे जाते है। ठंड बढऩे के साथ ही अब इनकी चहलकदमी बढ़ गई है।
ठाकुरताल की पहाड़ी पर बसने वाले तेंदुए भी शिकार की तलाश में नयागाँव सोसायटी की तरफ लगातार देखे जा रहे है। डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित ट्रिपल आईटीडीएम की दावार पर भी तेंदुए घूमते हुए नजर आ चुके है। इसके अलावा ओएफके एरिया में तो तेंदुआ फैमिली का मूवमेंट है। खासतौर पर निर्माणी कर्मचारियों के रहवासी क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी से दहशत का माहौल निर्मित है। बताया जाता है कि यहां विगत कुछ दिनों से एक तेंदुए को दो बच्चों के साथ घूमते हुए अक्सर देखा जा रहा है। गत दिवस भी ओएफके वक्र्स कमेटी सचिव की कार के सामने तेंदुआ फैमिली आ गई थी जिसके बाद उन्होंने कार रोककर मोबाइल कैमरा से तेंदुआ की तस्वीरें भी ली थी।