चार लोग गिरफ्तार, लेड पेन्सिल के रूप में कपड़ों में छुपाकर रखा था सोना
ग्वालियर: मुंबई से तस्करी कर लाया गया 60 लाख रुपए कीमत का एक किलो सोना ग्वालियर एयरपोर्ट पर बरामद कर चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस केपी सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि मुंबई से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट इंडिगो एयर बस से आने वाले कुछ यात्री अवैध रूप से सोना स्मगलिंग करके ला रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका एवं सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेण्ट कौशलेन्द्र सिंह कौल और कस्टम अधिकारी एसके आर्या के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुंबई से आने वाली एयरबस के यात्रियों की चौकिंग की तो 4 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर कुल एक किलो सोना बरामद हुआ, जो आरोपियों ने लेड पेन्सिल के रूप में अपने कपड़ों में छुपाकर रखा था एवं सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके शरीर से चिपका रखा था। उक्त सभी आरोपी टाण्डा रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, आरोपियों के पास से कुछ विदेशी मुद्रा संयुक्त अरब अमीरात की भी बरामद हुई है, आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 एवं 111 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जावेगी।