ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियां आगामी कुछ दिनों में ही वास्तविक स्वरूप में दिखाई देने लगेंगी। मेला मैदान के झूला सेक्टर में गतिविधियां तेज हो जाने की उम्मीद है क्योंकि देश के विभिन्न शहरों में लगे झूले मेला मैदान में न सिर्फ पहुंचना शुरू हो गए हैं बल्कि इन्हें लगाने का काम भी द्रुत गति से जारी है। ग्वालियर मेले में लगाने के लिए आगरा से झूले मंगा लिए गए हैं।ग्वालियर व्यापार मेला यूं तो 25 दिसबर से शुरू होगा लेकिन मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, हालांकि मेलेकी दुकानें अभी तो खाली ही दिखाई दे रही हैं, वहीं झूले सजने लगे हैं। 116 साल पुराने माधवराव सिंधिया व्यापार मेला ग्वालियर का शुभारंभ 25 दिसंबर को होगा लेकिन बीते बुधवार से मेले में झूला सेक्टर में झूला लगना शुरू हो गये। वहीं दुकानों के सजने संवरने का काम तेजी से चल रहा है।
मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि मेला तैयारी के लिए बाकी की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और दुकानों का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। इस बार मेले में 1500 पक्की दुकान और लगभग 500 चबूतरों के लिए बुकिंग प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इससे पहले ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने उन लोगों को बुकिंग की सुविधा दी है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मेला में दुकानें लगाई थीं। इसका कारण है कि बीते साल कोरोना संक्रमण फैलने के कारण बीच में ही बंद कर दिया गया था। मेले में सबसे महंगी दुकान इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की इस बार भी रहेगी। यहां 10 वाई 20 फीट की दुकान का शुल्क 16600 रुपए लगभग रहेगा। जबकि जनरल दुकान का आवंटन 4673 रुपए में होगा। इस दुकान का साइज 8 वाई 12 फीट रहेगा। वहीं बात चबूतरे की करें तो 8 वाई 12 फीट के चबूतरे का शुल्क 2400 रुपए रखा गया है।