शुरू हुआ पशु मेला, उन्नत किस्म की नस्ल वाले पशु रहेंगे उपलब्ध

शिवपुरी: श्री राधा धाम ने श्री खाती बाबा पशु मेले का आयोजन किया है। यह पशु मेला ग्राम श्योपुरा और करैरा में लगाया गया है। इसका शुभारंभ स्वामी रूद्र चैतन्य पुरी महाराज की मौजूदगी में पशुपालन एवं कुक्कुट विकास निगम के चेयरमैन जसवंत जाटव ने फीता काटकर किया।

जसवंत जाटव ने कहा कि खाती बाबा पशु मेले का आयोजन हर महीने किया जाएगा। पशु मेले में उन्नत किस्म की नस्ल वाले पशु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने किसानों को प्रदेश सरकार की पशुपालन योजनाओं और उनमें किए जा रहे लगातार प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर राजनारायण सक्सेना संस्था सचिव, रामनिवास शर्मा, अनिल राय, अरविंद बेडर, चंद्रभान तिवारी, दिलीप शर्मा, कल्लू पाल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस से पुलिस चौकी हटेगी, राज्यपाल के लिए गेस्ट हाउस बनाने पर विचार

Tue Dec 6 , 2022
ग्वालियर:जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस से पुलिस चौकी हटाकर ईस्ट कैम्पस में शिफ्ट किये जाने और ड्रायवर रिजवान को हटाने को लेकर सहमति बन गई।कार्यपरिषद की सदस्य श्रीमति संगीता कटारे ने बैठक में ड्रायवर को हटाये जाने का मामला उठाया था। उनका कहना था […]

You May Like