शिवपुरी: श्री राधा धाम ने श्री खाती बाबा पशु मेले का आयोजन किया है। यह पशु मेला ग्राम श्योपुरा और करैरा में लगाया गया है। इसका शुभारंभ स्वामी रूद्र चैतन्य पुरी महाराज की मौजूदगी में पशुपालन एवं कुक्कुट विकास निगम के चेयरमैन जसवंत जाटव ने फीता काटकर किया।
जसवंत जाटव ने कहा कि खाती बाबा पशु मेले का आयोजन हर महीने किया जाएगा। पशु मेले में उन्नत किस्म की नस्ल वाले पशु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने किसानों को प्रदेश सरकार की पशुपालन योजनाओं और उनमें किए जा रहे लगातार प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर राजनारायण सक्सेना संस्था सचिव, रामनिवास शर्मा, अनिल राय, अरविंद बेडर, चंद्रभान तिवारी, दिलीप शर्मा, कल्लू पाल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।