बैतूल, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में कल शाम से गिरे बच्चें को बचाने के लिए चलाया जा रहे रेस्क्यू अभियान को 24 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक बच्चे को बाहर नही निकाला जा सका है।
पुलिस कंट्रोल रूम ने आज देर शाम बताया कि किसान सुनील साहू का पुत्र तन्मय (आठ) कल शाम को ग्राम मांडवी में एक खुले बोरवेल में गिर गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। बोरवेल के करीब से जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से करीब 50 फीट तक खुदाई की है। इस दौरान पानी जमा होने से मोटर लगाकर पाइप से पानी को बाहर निकाला गया इसके बाद सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ है, ताकि तन्मय को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल सके। तन्मय की कुशलता को लेकर गांव में पूजा-पाठ का दौर जारी है। तन्मय के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियो ने भी मांडवी के गायत्री मंदिर में गायत्री मंत्र का जाप किया।