मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया अपना लाइफ मंत्र

मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना लाइफ मंत्र शेयर किया है।

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूव इन विद मलाइका के चलते चर्चा में है।
मलाइका इस शो के हर एक ऐपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रही हैं।
इसी बीच मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लाइफ मंत्र शेयर किया है।

मलाइका ने अपने शो के दौरान का एक रील वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें मलाइका लुक्स और फैशन को फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं।
वहीं इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘स्टेज रनवे या हो लाइफ, हर दिन छा जाना है मेरा मंत्र।
कैच मी ब्रिंग डाउन द हाउस #हॉटस्टारस्पेशल मूव इन विद मलाइका पर अब स्ट्रीमिंग, सोम- गुरुवार रात 8 बजे केवल @डिजनीप्ल्सहॉटस्टार पर’।

नव भारत न्यूज

Next Post

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डांस करना चाहती है नोरा फतेही

Sun Dec 11 , 2022
मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डांस करना चाहती है। नोरा फतेही ने हाल ही में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया है। नोरा फतेही ने कहा, मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डांस नंबर करना चाहूंगी।जब मैं उन्हें खेलते हुए […]

You May Like