रेहान का पंंजा, जीत से 55 रन दूर इंग्लैंड

कराची, 19 दिसंबर (वार्ता) अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रेहान अहमद (48/5) के पंजे की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सोमवार को 216 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिये हैं और वह जीत से सिर्फ 55 रन दूर है।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरुआत 21 रन से की और इंग्लैंड की 50 रन की बढ़त समाप्त करने के फौरन बाद तीन विकेट गंवा दिये।
शुरुआती झटकों के बाद कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की। बाबार ने मैच में अपना दूसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए 104 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाये, जबकि सऊद ने 133 गेंदों पर छह चौके लगाकर 53 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के विकेट पर 35 ओवर बिताने के बाद पाकिस्तान मजबूत स्थिति में लग रही थी, लेकिन रेहान अहमद ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई।
रेहान ने बाबर और सऊद के बाद मोहम्मद रिज़वान (07), आगा सलमान (21) और मोहम्मद वसीम जूनियर (02) को भी आउट किया। पाकिस्तान आखिरी सात विकेटों के बदले सिर्फ 52 रन ही जोड़ सकी और 216 रन पर आउट हो गयी।
इंग्लैंड के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में ही 58 रन बना लिये। क्रॉली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की, जबकि डकेट ने भी चौका जड़कर अपना खाता खोला और दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी हुई।
दिन का खेल खत्म होने से पहले क्रॉली (41) और रेहान (10) आउट हो गये, जबकि डकेट (50 नाबाद) और बेन स्टोक्स (10 नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से सिर्फ 55 रन दूर है।

नव भारत न्यूज

Next Post

सुंदरबन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहली बार बीएसएफ की महिला प्रहरी तैनात

Mon Dec 19 , 2022
नयी दिल्ली 19 दिसम्बर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल ने अपने इतिहास में पहली बार पश्चिम बंगाल के दुर्गम सुंदरबन इलाके में बांग्लादेश के साथ लगती लंबी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए महिला प्रहरियों को तैनात किया है। सुंदरबन के दलदली, चारों तरफ घने जंगलों और नदियों से घिरे इस […]

You May Like