नयी दिल्ली 22, दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की कविता पाटीदार ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर रखे गए संस्थानों के छोटे नाम( शाॅर्ट नेम) विरोध किया और कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए।
श्रीमती पाटीदार ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई को डीएबी, तात्यां टोपे को टीटी और राम मनोहर लोहिया को आर एम एल कहा जा रहा है।
व्यक्तियों के नाम पर शहरों, नगरों और विश्व विद्यालय के नाम ‘शाॅर्ट नेम’ में परिवर्तित हो गये हैं।
स्थिति इतनी खराब है कि टैक्सी, रिक्शा और आटोरिक्शा चालक इन्हें इनके मूल नाम से नहीं बल्कि ‘शाॅर्ट ने” से जानते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि ‘शाॅर्ट नेम’रखने से प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर शहरों, नगरों और अन्य स्थानों का नाम रखने का उद्देश्य ही समाप्त हो जाता है।
इसलिए नाम छोटे करने या ‘शाॅर्ट नेम’ रखने की परंपरा पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए।